रायपुर:रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में पुलिस विभाग द्वारा 'सुनो रायपुर' के नाम से सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आगाज किया गया. एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किया. अभियान में यातायात विभाग के साथ 17 सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया. इन लोगों को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.
करीब एक लाख लोगों ने लिया था संकल्प
यातायात विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं ने सार्वजनिक स्थान, बाजार, मुख्य चौक-चौराहों, स्कूल कॉलेज, वाणिज्य क्षेत्रों में यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया. शैक्षणिक संदेश के साथ पंपलेट, तख्ती और वीडियो स्क्रीन के सहारे लोगों को जागरूक किया गया. अधिकारियों ने बताया किसी भी सड़क दुर्घटना में मौत या स्थाई विकलांगता परिवार के लिए काफी दुखद होता है. एक अनुमान के मुताबिक भारत में हर साल डेढ़ लाख लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं.