छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: स्वास्थ्य सचिव ने गांवों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की अपील की - raipur news

लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और अन्य लोगों को छत्तीसगढ़ वापस लाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों तक ना फैले, इसे लेकर शासन-प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने तैयारियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ पंचायत विभाग को पत्र लिखा है.

Health Secretary in Raipur appeals to build quarantine center in villages
स्वास्थ्य सचिव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की अपील की

By

Published : May 6, 2020, 12:51 PM IST

Updated : May 6, 2020, 3:13 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और अन्य लोगों को छत्तीसगढ़ वापस लाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों तक ना फैले, इसे लेकर शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. इसके लिए गांवों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर चर्चा भी की जा रही है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की अपील की

इसके लिए स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने तैयारियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ पंचायत विभाग पत्र को लिखा है. पत्र में दूसरे प्रदेशों से लौटकर आने वाले श्रमिकों के लिए गांवों में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर जल्द बनाने की अपील की है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में बनाए जाने वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासी मजदूरों की जांच, आवास, भोजन, स्नान, शौचालय, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और खाना-पीना देने के लिए उपयोग किए गए डिस्पोजल से निपटान के लिए विस्तृत दिशा-निर्देशिका पंचायत विभाग को भेजा है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन और स्थानीय सर्विलांस के लिए मानव संसाधन की व्यवस्था के लिए भी कहा है.

बता दें कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि बाहर फंसे मजदूर, छात्र-छात्राओं और पर्यटकों को वापस प्रदेश लाने की तैयारी चल रही है. बाहर फंसे लोग जैसे ही छत्तीसगढ़ में आएंगे, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा, ताकि बाकी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

पढ़ें- रायपुर: नियमों का उल्लंघन कर संचालित 6 दुकानें सील, लगा जुर्माना

Last Updated : May 6, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details