रायपुर: कोरोना वायरस के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रिम्स अस्पताल को चयनित किया है. इसको लेकर रिम्स अस्पताल में तैयारियां तेज हो गई हैं. अस्पताल में तमाम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. आईसोलेशन वार्ड जल्द तैयार करने की कोशिश स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इसकी लिए बड़े स्तर पर अस्पताल में काम शुरू कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार ने रिम्स अस्पताल का किया चयन - सरकार ने रिम्स को कोरोना वायरस के इलाज के लिए चुना
रायपुर में कोरोना वायरस के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रिम्स अस्पताल को चयनित किया है. इसको लेकर रिम्स अस्पताल में तैयारियां तेज हो गई हैं. अस्पताल में तमाम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.
रायपुर रिम्स में होगा कोरोना पीड़ित का इलाज
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया कि जिला अस्पताल पंडरी मेकाहारा और एम्स के बाद अब रिम्स में भी मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा और वहां पर जांच भी की जाएगी। आदेश के बाद से ही अस्पताल में व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं और तैयारी की जा रही है.