छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार ने रिम्स अस्पताल का किया चयन

रायपुर में कोरोना वायरस के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रिम्स अस्पताल को चयनित किया है. इसको लेकर रिम्स अस्पताल में तैयारियां तेज हो गई हैं. अस्पताल में तमाम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.

By

Published : Mar 30, 2020, 3:14 PM IST

government-selected-rims-hospital-for-treatment-of-corona-virus-in-raipur
रायपुर रिम्स में होगा कोरोना पीड़ित का इलाज

रायपुर: कोरोना वायरस के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रिम्स अस्पताल को चयनित किया है. इसको लेकर रिम्स अस्पताल में तैयारियां तेज हो गई हैं. अस्पताल में तमाम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. आईसोलेशन वार्ड जल्द तैयार करने की कोशिश स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इसकी लिए बड़े स्तर पर अस्पताल में काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया कि जिला अस्पताल पंडरी मेकाहारा और एम्स के बाद अब रिम्स में भी मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा और वहां पर जांच भी की जाएगी। आदेश के बाद से ही अस्पताल में व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं और तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details