रायपुर : रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले 11 सटोरियों को पुलिस ने शनिवार को नकदी रकम और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया (Gambling bets came in Raipur ) है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (Raipur Cyber Crime Team) की संयुक्त टीम ने सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सटोरियों के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
कितने सटोरियों पर कार्रवाई : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने जुआ और सट्टा के खिलाफ सभी थाना प्रभारी और सीएसपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से कार्रवाई लगातार की जा रही है. राजधानी के कोतवाली, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर और खमतराई थाना अंतर्गत सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी रकम 37 हजार रूपए और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.