रायपुर: राजधानी में ओडिशा के एक स्टील कारोबारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. कारोबारी को पेटीएम कंपनी के नाम से कॉल आया था, जिसमें पेटीएम को अपडेट कराने की बात कही गई. ऑनलाइन ठगों ने कारोबारी से बैंक से लिंक फोन नंबर पूछा. ठगों को फोन नंबर बताने के बाद ठगों ने कारोबारी के फोन को तुरंत हैक कर लिया. इसके बाद 7 बार में उनके खाते से कुल मिलाकर 6.75 लाख रुपए निकाले गए.
कारोबारी के मोबाइल पर आए ट्रांजैक्शन मैसेज के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना के बाद कारोबारी ने बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर अपना खाता ब्लॉक कराया. डीडी नगर पुलिस ने बताया कि कारोबारी का मूल रूप से ओडिशा में कारोबार है. वह यहां अपनी बेटी से मिलने आए थे.