रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत में शनिवार शाम से कोई सुधार हीं हुआ है. शनिवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डॉक्टरों ने जोगी के दिमाग में सूजन होना बताया है. साथ ही जोगी के लिए अगले 48 से 72 घंटे बेहद अहम बताया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम जोगी के इलाज में लगी है. इस बीच उन्हें एयर एंबुलेंस से रायपुर से दिल्ली भेजने की भी बात सामने आ रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत नहीं हो रहा सुधार, दिमाग में सूजन
09:47 May 10
अगले 48 घंटे बेहद अहम
22:33 May 09
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएल पुनिया ने रेणु जोगी फोन कर अजित जोगी का हालचाल जाना.
14:47 May 09
जोगी को दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत :अमित जोगी
अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रखा गया है. दवाईयां तो उन्हें दे दी गई है, लेकिन उन्हें इस समय दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत है.
14:04 May 09
रमन सिंह ने फोन पर जाना अजित जोगी का हाल
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रेणु जोगी को फोन कर अजित जोगी का हालचाल जाना. रेणु जोगी ने बताया कि अभी अजित जोगी की हालत स्थिर बनी हुई है.
13:53 May 09
रायपुर: बिलासपुर से आए अमित जोगी, पहुंचे अस्पताल
अजित जोगी के बेटे अमित जोगी रायपुर पहुंच चुके हैं. वे किसी काम से बिलासपुर में थे.
13:41 May 09
जोगी के गले में फंसा गंगा इमली का बीज
डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
13:30 May 09
दिल्ली भेजे जा सकते हैं अजित जोगी
जानकारी मिल रही है कि अजित जोगी को दिल्ली भेजा जा सकता है.
13:23 May 09
अजित जोगी की स्थिति नाजुक: अस्पताल
अजित जोगी जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां के डायरेक्टर सुनील खेमका ने फोन पर जानकारी दी है कि अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है. जब वो हॉस्पिटल लाए गए तब लगभग धड़कन रुक गई थी. अब रिकवरी तो हो रही है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है.
13:19 May 09
प्रशासनिक अधिकारी से लेकर बड़े आदिवासी लीडर तक के किरदार का नाम हैं जोगी
- अजित जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को हुआ था.
- 1968 में उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की.
- कॉलेज के दिनों में जोगी अपने विभाग में छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं.
- 1974 में अजित जोगी भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए.
- 1974 से 1986 तक मध्यप्रदेश के सिधी, शाहडोल, रायपुर और इंदौर जिलों में जोगी ने प्रशासनिक सेवाएं दी.
- 1986 में अजित जोगी ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
- इसके बाद कांग्रेस ने अजित जोगी को राज्यसभा में नामित किया.
- 1987 में जोगी को जनरल-सेक्रेटरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मध्यप्रदेश के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
- इसी बीच उन्होंने 1997 से 1999 तक मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस संसदीय दल के साथ-साथ AICC के मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम किया.
- नवंबर 2000 को नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने शपथ ली थी.
- यह 14 वीं लोकसभा में छत्तीसगढ़ के लिए सांसद के रूप में चुने गए.
13:06 May 09
12:35 May 09
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत नहीं हो रहा सुधार, दिमाग में सूजन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. जोगी को देवेंद्र नगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. अजित जोगी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजित जोगी के बेटे अमित जोगी को कॉल करके उनका हाल जाना है.