रायपुर:वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जो गिरफ्तारी हुई है वह वीडियो ग्राफी के मुताबिक हुई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कौशिक ने कहा था कि एक विशेष वर्ग के लोगों की गिरफ्तारी ज्यादा हुई है.
अकबर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सबूत दे दे तो अन्य गिरफ्तारी भी होगी. इसके साथ ही मोहम्मद अकबर ने कहा कि जिस भगवा झंडे को लेकर विवाद (flag dispute) हुआ था उसे मैने दोबारा लगवाया है. जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वह कवर्धा के नहीं थे. पूरे मामले की जांच चल रही है. यह घटना प्रायोजित नहीं सुनियोजित (not sponsored) है. धर्मांतरण केस में बीजेपी कोई सूबत नहीं ला पाई है. बीजेपी अपने अस्तित्व को बचाने में लगी हुई है.
कवर्धा हिंसा मामले में गिरफ्तारी वीडियो के आधार पर हुई यह बयान वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने कवर्धा में हुई घटना के संबंध में दिया है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास पर आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वन विभाग की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इसी के साथ वन विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्रचार खातों की शुरुवात हो गई. उन्होंने बताया कि यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पर वन विभाग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
वन्य प्राणी संरक्षण सपताह के तहत विविध कार्यक्रम
बता दें कि वन्य प्राणी संरक्षण सपताह के दौरान हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कई प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट के सबंध में कहा कि पिछली सरकार की प्राथमिकता कोयला थी. इसलिए 2007 में भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी काम रुका रहा है. हमारी सरकार की प्राथमिकता कोयला नहीं, वन्य प्राणी हैं. इस कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीवी नरसिम्हा राव आदि ने भाग लिया.