रायपुरः पिछले दो-तीन दिनों में कांग्रेस (Congress) के कई विधायक (MLA) दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान कई तरह की चर्चा सुर्खियों में हैं. जिसमें से एक चर्चा यह भी है कि यह विधायकों का समूह (Group Of Legislators) कुछ विधायकों के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र भी ले कर दिल्ली गए हुए हैं. जिसमें भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को उन विधायकों द्वारा समर्थन देने की बात कही गई है.
एक बात यह भी सामने आ रही है कि कुछ विधायक राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण (Invitation) देने गए थे. तो इस विषय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress State President Mohan Markam) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान इन सारे सवालों का जवाब उन्होंने दिया. इन सभी बातों के बीच आखिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष क्या कहते हैं? यह आप भी सुनिए...
कांग्रेस हाईकमान के सामने होगा विधायकों का फ्लोर टेस्ट सवाल :बार-बार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दिल्ली क्यों जा रहे हैं और उसके पीछे क्या वजह है?जवाब : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Dev) ने भी कहा है कि कोई भी विधायक हाईकमान और दिल्ली के नेताओं से मिलने जा सकते हैं. इसमें बुराई क्या है? मुझे लगता है की हाईकमान से अपनी बात कहने के लिए हमारे विधायक गए हुए हैं और वह जल्द ही वापस हो जाएंगे.
सवाल: जो विधायक दिल्ली गए हैं, वह एक हस्ताक्षर युक्त पत्र ले गए हैं. जिसमें भूपेश बघेल के समर्थन में 45-50, या 60 विधायकों के हस्ताक्षर करने की बात आ रही है. कंफर्म नहीं हो रहा है कि कितने विधायकों ने इस पर हस्ताक्षर किए. क्या इस बात की जानकारी आपको है?जवाब: इस बारे में वह विधायक ही बता पाएंगे. इसके बारे में मैं कैसे बता सकता हूं?
सवाल: कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते विधायकों की गतिविधियों (Legislators' activities) पर आपकी नजर भी होती है?
जवाब: हमारी नजर सब की गतिविधियों पर है. आप सिर्फ समय का इंतजार कीजिए. संगठन पूरी नजर रखे हुए है.
सवाल: ऐसी भी चर्चा है कि सीएम की कुर्सी पर 'कका' और 'बाबा' में से कौन बैठेगा? उसका निर्णय हाईकमान के सामने फ्लोर टेस्ट के बाद होगा.
जवाब: कोई फ्लोर टेस्ट की स्थिति नहीं है. हाईकमान का जो भी निर्णय (High Command Decision) होगा होता है, वह हम सबको मान्य होता है. हाईकमान सर्वोपरि है.
सवाल: इस तरह की बातें बार-बार आ रही हैं. इससे पार्टी को परेशानी झेलनी पड़ रही है? ऐसे में हाईकमान एक बार यह निर्णय दे दें तो उससे पार्टी में सब सामान्य हो जाएगा.
जवाब: कोई परेशानी नहीं है. सरकार अपना काम अच्छा कर रही है. संगठन अपना काम कर रहा है. इसमें कोई परेशानी की बात कहां आ गई?
सवाल: आप 'कका और बाबा में किसकी तरफ हैं?
जवाब : मैंने पहले ही कह दिया है कि हमारे नेता आदरणीय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं. उनके निर्देश पर यह संगठन काम करता है. हम सबके साथ हैं. 'बाबा' के साथ भी हैं और 'कका' के साथ भी. जितने भी नेता हैं, हम सब के साथ हैं.
सवाल: जिन विधायकों के बयान पार्टी से हट कर रहे हैं, उनके खिलाफ क्या अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई (Act Of Indiscipline) की जाएगी?
जवाब : समय का इंतजार कीजिए. जो भी हाईकमान का निर्देश होगा, उसके अनुसार हम कदल उठाएंगे.