छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: धान खरीदी केंद्र की मांग लेकर किसानों ने किया चक्काजाम - धान खरीदी

fifth-day-of-paddy-purchase-in-chhattisgarh
धान तिहार

By

Published : Dec 5, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Dec 5, 2020, 4:45 PM IST

15:44 December 05

किसानों ने किया चक्काजाम

किसानों ने किया चक्काजाम

महासमुंद के सरकडा सोसायटी में नयापारा के बजाय पटपरपाली धान खरीदी केन्द्र बनाये जाने से नाराज किसानों ने NH-53 पर मुडीपार चौक के पास चक्का जाम कर दिया है. प्रशासन और पुलिस किसानों को मनाने में जुटी हुई है. किसान एक दिसंबर को सोसायटी मे तालाबंदी भी कर चुके है, लेकिन किसानो के मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

08:45 December 05

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रात के अंधेरे में हो रही धान तस्करी

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रात के अंधेरे में धान की तस्करी की जा रही है. तस्कर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से धान किसानों के खेत में गिरा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लगातार चेक पोस्ट पर निगरानी की जा रही है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में 11 सहकारी समितियों के 17 धान खरीदी केंद्रों में 14 हजार 771 कृषकों का पंजीयन हुआ. अब तक 36 हजार 25 क्विंटल धान खरीदी कर ली गई है. सीमावर्ती दूसरे प्रदेश से अवैध धान परिवहन रोकने के लिए 11 बैरियर भी प्रशासन ने लगाए हैं. अब तक 6 केस भी अवैध धान के दर्ज हुए हैं. 

06:41 December 05

धान खरीदी के चौथे दिन प्रदेशभर में 6 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की हुई धान खरीदी

धान खरीदी के चौथे दिन के जिलेवार आंकड़े- 

  • महासमुंद जिले में 58 हजार 455 मीट्रिक टन
  • बस्तर जिले में 4 हजार 479 मीट्रिक टन
  • बीजापुर जिले में 691 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में 150 मीट्रिक टन
  • कांकेर जिले में 19 हजार 43 मीट्रिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 9 हजार 845 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर जिले में 502 मीट्रिक टन
  • सुकमा जिले में 512.36 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर जिले में 30 हजार 291 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 4 हजार 569 मीट्रिक टन
  • जांजगीर-चांपा जिले में 18 हजार 133 मीट्रिक टन
  • कोरबा जिले में 2 हजार 274 मीट्रिक टन
  • मुंगेली जिले में 19 हजार 590.72 मीट्रिक टन
  • रायगढ़ जिले में 29 हजार 558 मीट्रिक टन
  • बालोद जिले में 46 हजार 230.64 मीट्रिक टन
  • बेमेतरा जिले में 46 हजार 104 मीट्रिक टन
  • दुर्ग जिले में 35 हजार 18 मीट्रिक टन
  • कवर्धा जिले में 39 हजार 29 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव जिले में 59 हजार 249 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में 44 हजार 823 मीट्रिक टन
  • धमतरी जिले में 33 हजार 51 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद जिले में 27 हजार 966 मीट्रिक टन
  • रायपुर जिले में 48 हजार 310 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर जिले में 4 हजार 400 मीट्रिक टन
  • जशपुर जिले में 4 हजार 722 मीट्रिक टन
  • कोरिया जिले में 4 हजार 254 मीट्रिक टन
  • सरगुजा जिले में 8 हजार 519 मीट्रिक टन
  • सूरजपुर जिले में 9 हजार 697.56 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

06:36 December 05

छत्तीसगढ़ में चौथे दिन 6 लाख 19 हजार 469 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

धान तस्कर एक्टिव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. आज धान खरीदी का पांचवां दिन है. धान खरीदी के चौथे दिन प्रदेश में 6 लाख 19 हजार 469 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक 1 लाख 77 हजार 634 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details