छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में पीजी पाठ्यक्रमों की फीस तय, जानिए

राजधानी रायपुर में बुधवार को प्रवेश एंड फीस विनियामक समिति की बैठक ऑर्गेनाइज की गई. बैठक में छत्तीसगढ़ के पीजी कोर्स के अलावा कई निजी मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश और फीस शुल्क तय किए गए.

Fees fixed for PG courses in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पीजी पाठ्यक्रमों की फीस तय

By

Published : Sep 21, 2022, 10:38 PM IST

रायपुर: फीस विनियामक समिति ने फीस का निर्धारण कर दिया है. मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस तय कर दी गई है. दो निजी मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के शुल्क निर्धारण के आवेदन नहीं आने की वजह से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पर समिति के द्वारा रोक लगाया गया है.

मेडिकल कॉलेज के पीजी कोर्सेज में फीस की जानकारी -

कोर्स फीस
MD (Anaesthesiology) 6 लाख
MD (Dermatology) 7 लाख
MD (General Medicine) 6 लाख
MS (General Surgery) 6 लाख
MD (Obstetrics & Gynecology) 6 लाख
MS (Ophthalmology) 6 लाख
MS(Orthopedics) 6 लाख
MS (Otorhinolaryngology) 6 लाख
MD (Pediatrics) 6 लाख
MD(Psychiatry) 6 लाख
MD (Radiodiagnosis) 8.50 लाख
MD (Respiratory Medicine) 7 लाख
MD(Pharmacology) 6 लाख
MS(Ophthalmology) 6 लाख

अतिरिक्त शुल्क मिलने की सूचना पर कार्रवाई: छत्तीसगढ़ की प्रवेश एंड फीस विनियामक समिति ने यह भी तय किया है कि जारी किए गए फीस के अलावा छात्रों से अतिरिक्त कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर कॉलेज के द्वारा छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की सूचना समिति को मिलेगी तो समिति द्वारा कॉलेजों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details