रायपुर/हैदराबादःकेंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसान सोमवार को रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने छह घंटों तक के लिए ट्रेनें रोकने का निर्णय लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि सहनशीलता की भी कोई एक सीमा होती है. सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है.
तीन कृषि बिलों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन - movement
केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने छह घंटों तक के लिए ट्रेनें रोकने का निर्णय लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि सहनशीलता की भी कोई एक सीमा होती है. सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है. उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन के दौरान किसी भी तरह का हिंसा नहीं किया जाएगा.
नेताओं ने किसानों से कहा है कि रेल रोको आंदोलन के दौरान किसान किसी तरह का हिंसा नहीं करेंगे. सरकार चाहे तो अभी भी इस मसले को निपटा सकती है. किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द कराने, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी लागू करने की कानून बनाने और लखीमपुर खीरी हत्याकांड में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
किसानों के अगुवा ने कहा कि सरकार यह न समझे कि किसान डर गए हैं. हम सबकुछ करना जानते हैं लेकिन हर हाल में हम शांति बनाकर रखना चाहते हैं. उन्होंने किसानों से कहा है कि पुलिस-प्रशासन सरकार के इशारे पर चाहे जितना भी हमारा उत्पीड़न करे, हमें कानून हाथ में नहीं लेना है. हम हर जुल्म को सहेंगे और अपनी मांग पर अडिग रहेंगे.