हैदराबाद:फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है. अब इसका नाम मेटा (Meta) हो गया है. कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा कर दी हैं. यानी फेसबुक अब मेटा के नाम से जाना जाएगा.
फेसबुक के तहत मौजूदा समय में काम कर रही हैं कई कंपनियां
Facebook की शुरुआत एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर हुई थी, लेकिन मौजूदा वक्त में इसके तहत तमाम कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में यह सोशल मीडिया कंपनी अपनी तमाम सहायक कंपनियों को एक ब्रांड नेम के तहत लाना चाहती है. इससे Facebook को अपने कारोबार को बेहतर तरीके से और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
फेसबुक ने कंपनी का नाम 'मेटा' किया
Facebook ऐसा करने वाली पहली कंपनी नहीं
बता दें कि फेसबुक ऐसी पहली कंपनी नहीं है, जो अपना ब्रांड नेम बदलने जा रही है. इससे पहले साल 2016 में Google ने खुद की री-ब्रांडिंग करते हुए इसे Alphabet कर दिया था, जिसके तहत मौजूदा वक्त में सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google और उसकी सहायक कंपनियां काम कर रही हैं. इसके अलावा साल 2016 में Snapchat ने भी खुद की री-ब्रांडेड करते हुए इसे Snap Inc नाम दिया था. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पहले ही इस बारे में संकेत भी दिये थे.