छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Morning News Chhattisgarh: हसदेव आंदोलन पर भूपेश-सिंहदेव साथ-साथ, रायपुर में निर्ममता, विश्व महासागर दिवस 2022, पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज

chhattisgarh big news today: सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. टीएस सिंहदेव राजस्थान जाएंगे. रायपुर में हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन जारी है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें.

morning news chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

By

Published : Jun 8, 2022, 6:56 AM IST

सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव अरण्य आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि हसदेव अरण्य आंदोलन (Hasdeo Aranya movement) में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी नहीं ( trees not cut in Hasdev Aranya) कटेगी.

हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयानपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) की रणनीति बन रही है. रायपुर के रिसॉर्ट में रूके हरियाणा के कांग्रेस विधायकों के साथ अहम बैठक (Congress discussion in Raipur on Haryana Rajya Sabha elections) भी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल रायपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिएपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अखिल भारतीय सांस्कृतिक मंच पुणे के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में कोरबा के बच्चों ने 11 पुरस्कार जीते (Korba Children won All India Cultural Forum in Pune) हैं. कथक और तबला वादन जैसे पारंपरिक विधाओं में इनाम जीत कर बच्चे हाल ही में लौटे हैं. यह आयोजन यूनेस्को की सहायक संस्था ने कराया था. अब सभी विजेता बच्चे आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दुबई जाएंगे.

कोरबा के बच्चे अब दुबई में दिखाएंगे अपना जलवा !पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

रायपुर के एक होटल (Raipur Hotel City Palace) से बच्चे को फेंकने का मामला सामने आया है. इस बच्चे को फेंकने से पहले उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो भी वायरल किया गया है. इस मामले का आरोपी होटल संचालक सुभाष सोनी फरार है.

रायपुर में निर्ममता: आदिवासी बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटा, शराब पिलाकर छत से नीचे फेंका !पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. रायपुर में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के 65 दिन हो गए हैं. मंगलवार को मनरेगा कर्मियों ने धरनास्थल पर प्रतीकात्मक तौर पर शव यात्रा निकाली और विलाप कर विरोध प्रदर्शन किया. मनरेगा कर्मचारियों ने यहां प्रतीकात्मक तौर पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

रायपुर में मनरेगा कर्मचारियों ने क्यों निकाली शव यात्रा !पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दुर्ग पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. भिलाई की अनुष्ठा रेसिडेंसी में रहने वाले प्रार्थी बीएसपी से जीएम पद से रिटायर कर्मचारी दुलार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीमा पॉलिसी के नाम, गाँव के जमीन में मोबाईल टावर लगाने के लिए और टावर इंस्टालेशन करने और 2 सालों के लिए निवेश प्लान बताकर उसके साथ बड़ी ठगी की गई है.

Durg Crime News : 1 करोड़ की ठगी मामले में दिल्ली से दंपती गिरफ्तारपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) हर साल 8 जून को मनाया जाता है. सागर और समुंद्र के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1992 में हुई. 1992 में रियो डी जेनेरियो में एक फोरम की बैठक बुलाई गई थी. साल 2008 में विश्व महासागर दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिली. यूएनओ से मान्यता मिलने के बाद यह दिवस हर साल मनाया जाने लगा.

विश्व महासागर दिवस 2022: जानिए इस बार किस थीम पर मनाया जाएगा वर्ल्ड ओसियन डेपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details