सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव अरण्य आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि हसदेव अरण्य आंदोलन (Hasdeo Aranya movement) में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी नहीं ( trees not cut in Hasdev Aranya) कटेगी.
हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयानपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) की रणनीति बन रही है. रायपुर के रिसॉर्ट में रूके हरियाणा के कांग्रेस विधायकों के साथ अहम बैठक (Congress discussion in Raipur on Haryana Rajya Sabha elections) भी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल रायपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिएपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अखिल भारतीय सांस्कृतिक मंच पुणे के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में कोरबा के बच्चों ने 11 पुरस्कार जीते (Korba Children won All India Cultural Forum in Pune) हैं. कथक और तबला वादन जैसे पारंपरिक विधाओं में इनाम जीत कर बच्चे हाल ही में लौटे हैं. यह आयोजन यूनेस्को की सहायक संस्था ने कराया था. अब सभी विजेता बच्चे आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दुबई जाएंगे.
कोरबा के बच्चे अब दुबई में दिखाएंगे अपना जलवा !पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
रायपुर के एक होटल (Raipur Hotel City Palace) से बच्चे को फेंकने का मामला सामने आया है. इस बच्चे को फेंकने से पहले उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो भी वायरल किया गया है. इस मामले का आरोपी होटल संचालक सुभाष सोनी फरार है.