आज का इवेंट
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री जयपुर में 11 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें ( Today Big News )
इमरान को बड़ा झटका, SC ने कहा- डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक था. संसद भंग करने का फैसला रद्द होने के बाद इमरान को अब फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. click here
रूस को UNHRC से सस्पेंड किया गया, भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा
यूक्रेन के कई इलाकों से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी है. इसको देखते हुए रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council ) से निलंबित कर दिया गया है. भारत समेत 58 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. click here
बड़ा सवाल : क्या बिहार को बाय-बाय बोलकर उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार ?
क्या सियासी चक्रव्यूह में फंसे नीतीश कुमार बिहार की राजनीति को बाय-बाय कहना चाहते हैं? चर्चा गर्म है कि नीतीश कुमार बिहार की गद्दी बीजेपी को सौंपकर उपराष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार मुख्यमंत्री ने कई विभागों को येलो पेपर लिखे हैं. येलो पेपर के जरिए विभागों से स्वच्छता प्रमाण पत्र भी लिया जाता है. click here
गोरखनाथ मंदिर हमला: अहमद मुर्तजा अब्बासी का ISIS कनेक्शन खंगाल रहीं जांच एजेंसियां?
यूपी के गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमले को लेकर जांच एजेंसियां आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का ISIS कनेक्शन खंगाल रही हैं. ISIS के वीडियो में आतंकी जो हथियार लिए दिख रहे हैं, बताया जा रहा है कि वैसा ही हथियार हमले के समय अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास भी था.click here
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें (chhattisgarh big news)