रायपुर: राजधानी में 1 जून से शुरू हुए अनलॉक 1 के चलते सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. जिसे देखते हुए रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे कैमरों के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 वाहन चालकों को ई चालान जारी किया गया है.
राजधानी में 400 वाहन चालकों को भेजा गया ई-चालान लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़ नहीं होती थी जिसकी वजह से सिग्नल को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सड़कों पर भीड़ होने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी शुरू कर दिए गए हैं. इधर ट्रैफिक पुलिस भी अब सक्रिय होकर यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ई चालान भेज रही है.
ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्ती ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 400 वाहन चालकों को ई-चालान
यातायात विभाग ने अब तक 400 वाहन चालकों को ई चालान भेजा है जिसमें तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों को ई चालान भेजा गया है, वहीं बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले 100 वाहन चालकों को ई-चालान भेजा गया है.इसके साथ ही स्टॉप लाइन का पालन नहीं करने वाले 130 वाहन चालकों को और रेड लाइट जंप करने वाले 110 वाहन चालकों को ई चालान भेजा गया है.
पढ़ें-स्व-सहायता समूह की महिलाएं गौठान में उगा रही मशरूम
यातायात पुलिस कर रही लोगों से अपील
इस तरह से रायपुर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अब तक 400 वाहन चालकों को ई-चालान भेजा है. शहर में वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए सभी चौक चौराहों का सिग्नल चालू कर यातायात संचालन किया जा रहा है. इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ई चालान जारी कर रही है साथ ही वाहन चालकों से अपील भी कर रही है कि आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें.