छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धरसींवा विधायक ने टेकारी गांव को कराया सैनिटाइज - dharsiwa mla anita yogendra sharma

विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टेकारी गांव को सैनिटाइज कराया है. विधायक ने 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया, साथ ही इलाके का निरीक्षण कर ग्रामीणों का हालचाल भी जाना.

dharsiwa-mla-anita-yogendra-sharma-got-tekari-village-sanitized
टेकारी गांव हुआ सैनिटाइज

By

Published : Apr 9, 2020, 10:52 AM IST

रायपुर/धरसींवा: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य कोविड-19 से डटकर मुकाबला कर रहा है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने बुधवार को टेकारी गांव को सैनिटाइज कराया.

विधायक ने खुद मौजूद रहकर पूरे गांव को कराया सैनिटाइज

विधायक के निर्देश के बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया. टेकारी ग्राम पंचायत के पलसूलीड, मांढर कॉलोनी समेत पूरे इलाके को सैनिटाइज करने पर विधायक की अब खूब तारीफ हो रही है. विधायक ने लोगों से घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने और स्वस्थ रहने की अपील की. साथ ही प्रशासन को लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश भी दिए.

विधायक ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

गांव को सैनिटाइज करने के साथ ही विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने राशन भी वितरित किया. अब तक विधायक अनीता आमा सिवनी गांव में 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर चुकी हैं. विधायक ने पूरे इलाके का निरीक्षण भी किया, साथ ही ग्रामीणों का हालचाल भी जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details