रायपुर/धरसींवा: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य कोविड-19 से डटकर मुकाबला कर रहा है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने बुधवार को टेकारी गांव को सैनिटाइज कराया.
विधायक के निर्देश के बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया. टेकारी ग्राम पंचायत के पलसूलीड, मांढर कॉलोनी समेत पूरे इलाके को सैनिटाइज करने पर विधायक की अब खूब तारीफ हो रही है. विधायक ने लोगों से घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने और स्वस्थ रहने की अपील की. साथ ही प्रशासन को लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश भी दिए.