रायपुर:छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार के गृहमंत्री खुद स्वीकार कर रहे है कि प्रदेश में धर्मांतरण हो रहा है. कौशिक के अनुसार एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू धर्म परिवर्तन ना करने की सलाह दे रहे हैं. धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री की तारीफ करते हुए उनकी ही सरकार पर धर्मान्तरण पर लगाम ना लगा पाने का गंभीर आरोप भी लगाया. (Dharamlal statement on Tamradhwaj Sahu viral video )
गृहमंत्री का वायरल वीडियो:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गृहमंत्री साहू अपने समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सामाजिक कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में उन लोगों से सवाल किया जो दूसरे धर्म को अपना रहे हैं. गृहमंत्री इस वीडियो में कह रहे हैं कि धर्मान्तरण करने वाले उनसे इस विषय में बहस कर सकते हैं. वीडियो में गृहमंत्री साहू यह भी कह रहे हैं कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
विपक्ष को मिला मौका: वायरल वीडियो को आधार बनाकर विपक्षी दल बीजेपी अब फिर से धर्मान्तरण के मुद्दे को हवा देने में जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह मानने को ही तैयार नहीं रहती कि राज्य में धर्मांतरण का खेल चल रहा है.दूसरी तरफ सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू खुद स्वीकार कर रहे हैं कि लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. कौशिक ने कहा कि प्रदेश के कई समाज में इसका प्रभाव भी दिख रहा है. विभिन्न समाजों के लिए धर्मान्तरण चिंता का विषय बन गया है.