रायपुर :सोशल मीडिया में इन दिनों कोयला चोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोला (Dharamlal Kaushik attacked the government over coal theft) है. नेता प्रतिपक्ष ने कोयला चोरी को लेकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा "जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग कोयला का अवैध उत्खनन करते दिख रहे है इससे स्पष्ट है कि कोयला चोरी को लेकर अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहे है. इस पूरे मामले की प्रदेश सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए."
कोयला चोरी में किस गिरोह का हाथ : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी की वायरल वीडियो पर कहा " इस पूरे मामले की प्रदेश सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए ताकि इस पूरे मामले से पर्दा उठ सके. जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग कोयला का अवैध उत्खनन करते दिख रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि कोयला चोरी को लेकर अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहे हैं. जो छत्तीसगढ़ से कोयला का अवैध तरीके से परिवहन कर दूसरे राज्यों में ले जाकर मंहगे दाम पर बेच जा रहे हैं. इससे राजस्व की भारी हानि भी हो रही है।"
फिल्मी सीन से कम नहीं है चोरी :कौशिक ने कहा " इस पूरे मामले को देखकर लगता है कि '' गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का पूरा दृश्य इन खदानों में देखा जा सकता है. इस पूरे मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. क्यों प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही कोयले की चोरी हो रही है.टट