रायपुर:विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक धरमजीत सिंह के सवालों का सामना किया. स्वास्थ्य मंत्री ने जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत के सवालों की तारीफ करते हुए कहा कि कई बार ऐसे प्रश्न सामने आते हैं कि विभागों के काम-काज को परखने और समीक्षा करने में मदद मिलती है. धरमजीत सिंह ने चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती और उपस्थिति के संबंध में हेल्थ मिनिस्टर से सवाल पूछा था.
जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षकों के 1377 पद स्वीकृत हैं. इसमें से 784 पद भरे हैं और 593 पद रिक्त हैं. यानी मेडिकल कॉलेज में 80 फीसदी सीट खाली हैं. 45 फीसदी चिकित्सा शिक्षक के पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि जो एमबीबीएस और एमडी हैं उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने के लिए दो वर्षों का नियम है. 563 में से आधे लोगों ने ज्वॉइन किया, आधे लोगों ने नहीं किया. इसमें दंड देने के लिए क्या सिर्फ आर्थिक प्रावधान है या कोई और भी कड़े नियम हैं ?
सिंहेदव ने धरमजीत के सवालों की तारीफ की
इस सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने इस प्रश्न की तारीफ करते हुए प्रक्रियाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि हर साल नियम बनते हैं. 2011 से जो नियम शुरु हुए वो ये थे कि स्नातकोत्तर में अगर आपने बॉन्ड भरा और सेवा में उपस्थित नहीं हुए तो वसूली की कार्रवाई होती थी. 2011 से 2014 तक स्नातकोत्तर की डिग्री के अनारक्षित वर्ग के लिए 10 लाख रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 5 लाख रुपए. आरक्षित ओपन के लिए 5 लाख रुपए और इन सर्विस के लिए 2.5 लाख रुपए का प्रावधान था. सिंहदेव ने कहा कि 2015 में राशि ये बढ़ाकर 50 और 40 लाख की गई. ये पिछली सरकार का फैसला है, जो अब तक लागू है.
रमन सिंह ने किराये के हेलीकॉप्टर और सुरक्षा पर उठाए सवाल, विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाई कविता
राशि बढ़ाने से उपस्थिति बढ़ी: सिंहदेव