रायपुर :राजधानी रायपुर में 1 अप्रैल से राजनांदगांव जिले के मितानिन संघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर (Five point demand of Mitanin in Raipur) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई तरह के सरकारी कार्यों का संचालन नहीं हो पा रहा है. राजनांदगांव जिले में लगभग 4500 मितानिन अपनी सेवाएं दे रहे इन मितानिनों को काम के बदले ना तो कोई मानदेय मिलता है और ना ही किसी तरह का भत्ता दिया जाता है. केवल प्रोत्साहन राशि देकर इन्हें संतुष्ट कर दिया जाता है. अपने हक की लड़ाई को लेकर जिले भर के मितानिन अब सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं. पूरे प्रदेश में मितानिन कि संख्या लगभग 80 हजार है.
रायपुर में मितानिनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - रायपुर में मितानिनों की पांच सूत्रीय मांग
रायपुर में 5 सूत्रीय मांग (Five point demand of Mitanin in Raipur) को लेकर मितानिनों का प्रदर्शन 1 अप्रैल से जारी है. मितानिन सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं हैं.
सरकार के खिलाफ नाराजगी और गुस्सा :प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनसे कई तरह के काम लिए जाते हैं. लेकिन उसके बदले उन्हें किसी तरह का ना ही कोई भत्ता मिलता है और ना ही किसी तरह का मानदेय दिया जाता है. मितानिनों के चेहरे पर सरकार के खिलाफ गुस्सा (Anger against Bhupesh Sarkar) और नाराजगी भी देखने को मिली ।
मितानिन संघ की 5 सूत्रीय मांगें :1. मितानिन को दिए जाने वाले राज्य अंश 75% से बढ़ाकर 100% किया जाए मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर को 100% राज्य अंश दिया जाए
2. चुनाव के पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त प्रति मितानिन प्रति महीने ₹5000 देने का वादा किया उसे पूरा किया जाए
3. मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है उसमें भी राशि दिया जाए
4. मितानिन मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक और स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा किया जावे और मितानिन की मृत्यु हो जाने पर नई चयन प्रक्रिया में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए
5. मितानिन की शिकायत संबंधी जांच और निराकरण में एसएचआरसी के साथ बीएमओ बीसी डीसी और संगठन के लोगों को शामिल किया जाए ।
ये भी पढ़ें-हड़ताल पर बैठी मितानिनों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव
मितानिन के द्वारा किए जाने वाले कार्य :माता मृत्यु बाल मृत्यु रोकने गर्भवती के घर भ्रमण कर खानपान और देखभाल के साथ ही जांच संबंधी सलाह दिया जाता है संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है
मलेरिया दस्त टीबी कुष्ठ रोग सर्दी खांसी निमोनिया और सभी तरह के संक्रामक व गैर संक्रामक रोगों के बचाव और उपचार में मदद करना
स्वास्थ्य संबंधी सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे पल्स पोलियो टीकाकरण फाइलेरिया दस्त पखवाड़ा आदि में सहयोग करना
सामाजिक मुद्दे जिसमें अवैध शराब की बिक्री बंद कराने बाल विवाह रोकने शौचालय निर्माण कराने जैसी चीजों में सहयोग करना
ग्राम स्वास्थ्य समिति के जरिए ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पंचायत द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले विभिन्न कार्यों को संचालित करना शामिल है
TAGGED:
Anger against Bhupesh Sarkar