रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर में प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बीते दिनों से घट रही है. लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 37 ओमीक्रोन मरीजों की पहचान हुई है. अगर मंगलवार के आंकड़े की बात की जाए तो रायपुर में सबसे ज्यादा 493 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 243 , बिलासपुर में 141 , रायगढ़ में 121 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त आ रहे हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हज़ार 162 हो गई है. प्रदेश में आज 47 हज़ार 509 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3241 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 6.82% है. वहीं प्रदेश में आज 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इन मौतों में पुरानी बीमारी और कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 है. जबकि 4 लोगों की जान कोरोना से गई है