छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान: छत्तीसगढ़ में आज से फ्री बूस्टर डोज

Free booster dose in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 प्लस के सभी लोगों को 15 जुलाई से बूस्टर डोज फ्री लगाया जा रहा है. तो आप भी बिना देर किए पहले कोविन ऐप पर बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कीजिए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाने पहुंच जाइए. 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान चलाया जाएगा. (Register for Booster Dose on Covin App)

covid vaccination amrit mahotsav campaign
छत्तीसगढ़ में आज से फ्री बूस्टर डोज

By

Published : Jul 15, 2022, 9:27 AM IST

रायपुर: कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी 15 जुलाई से कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये डोज बिल्कुल फ्री लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 हफ्ते पूरे हो चुके हैं उन्हें शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. प्रदेश भर में करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों को प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जाएगा. पात्र कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में आज से फ्री बूस्टर डोज:कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान ने बताया " कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी पात्र लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों को माइक्रोप्लानिंग कर टीकाकरण करने कहा गया है. सभी शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को पहली और दूसरी खुराक की ही तरह प्रिकॉशन/बूस्टर डोज भी निशुल्क लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों तक चलेगा. पहले और दूसरे डोज के रूप में जो टीका लगाया गया है, प्रिकॉशन/बूस्टर डोज के रूप में भी वही टीका लगाया जाएगा."

कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान:छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही प्रिकॉशन/बूस्टर डोज फ्री लगाया जा रहा था. कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अब प्रदेश के करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश में अब तक आठ लाख 52 हजार 381 लोगों को प्रिकॉशन/बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

CG corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के टोटल एक्टिव केस 2232

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 3.14 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. गुरुवार को 13056 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 26 जिलों में 410 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 2232 हो गई है. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. दंतेवाड़ा और सुकमा में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला (chhattisgarh corona update today )

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

तारीख कोरोना टेस्ट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में )
5 जुलाई 10,696 165 1.54%
6 जुलाई 9,697 220 2.27%
7 जुलाई 10,813 251 2.32%
8 जुलाई 12,230 296 2.42%
9 जुलाई 10,187 253 2.53%
10 जुलाई 2,911 110 3.78%
11 जुलाई 11,634 360 3.09%
12 जुलाई 12,626 385 3.05%
13 जुलाई 13,944 386 2.77%
14 जुलाई 13,056 410 3.14%

ABOUT THE AUTHOR

...view details