छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश में 5 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 104 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में 313 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,595 है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार
20:54 August 11
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के पार
20:36 August 11
लोरमी थाना के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
मुंगेली : लोरमी थाना के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. एक एसआई और 1 आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. लोरमी थाना को सील किया जा रहा है. पूरा स्टॉफ होम आइसोलेशन में रहेगा. थाने का संचालन गांधीडीह स्थित नए थाना भवन से होगा.
16:07 August 11
कोरोना संक्रमण से BSF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत
दुर्ग: भिलाई के BSF हेडक्वॉर्टर में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट बीएच वानखेड़े को कोरोना संक्रमण होने पर इलाज के लिए रायपुर स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
16:01 August 11
रायपुर अपर कलेक्टर भी कोरोना की चपेट में
रायपुर: अपर कलेक्टर पदमनी भोई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम विनीत नन्दनवार की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमण अब रायपुर कलेक्ट्रेट में भी पहुंच गया है. जिसे लेकर कलेक्ट्रेट में दहशत का माहौल है. वहीं दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रैपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
06:24 August 11
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार, 99 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. दिन-ब-दिन प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को कुल 427 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 12 हजार 635 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 हजार 17 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया है. प्रदेश में इस समय कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 509 हो गई है. राज्य में 99 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.