रायपुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. करीब 4 घंटे तक चले इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. जोनागुडा के जंगल से शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर लाया जा रहा है.
बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल
छत्तीसगढ़ में इस साल के सबसे बड़े मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति राष्ट्रपित, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीदों को बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'