छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया कोरोना का फिर से कहर, सामने आए 30 नए मरीज

धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) की संख्या बढ़ रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में 12 हजार 996 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें से 30 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए.

Corona havoc again
कोरोना का फिर से कहर

By

Published : Nov 28, 2021, 10:20 PM IST

रायपुरःधीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients) बढ़ रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में 12 हजार 996 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें से 30 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए. पाजिटिविटी दर भी 0.23 फीसदी रहा. गनीमत रहा कि कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में 4 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है.

इन जिलों में राहत

गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. प्रदेश के 16 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले. जसपुर, राजनंदगांव, बस्तर, सरगुजा, गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, कोरिया, कबीरधाम, सूरजपुर, कोंडागांव, बीजापुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले.

2,64,75,460 को लग चुका है डोज

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में आज तक 2 करोड़ 64 लाख 75 हजार 460 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 73 लाख 35 हजार 485 है. दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 91 लाख 39 हजार 975 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details