रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. राजधानी के धरना स्थल पर मंगलवार को बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हड़ताल कर रहे इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इनकी 3 सूत्रीय मांग सरकार पूरा नहीं करती है तब तक वह हड़ताल बंद नहीं करेंगे. 11 अगस्त को संविदा कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की भी कोशिश की थी.
विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों ने मांगी भीख
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों ने भीख मांगकर अपना विरोध जताया.संविदाकर्मी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं