छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल अब 4 सितंबर को - Bhupesh Baghel Delhi tour

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तारीख अब बदल गई है. अगले महीने 4 सितंबर को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलेगी. दिल्ली में एआईसीसी की बैठक में ये फैसला लिया गया.

Congress Mehangai Par Halla Bol Rally in September
कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल अब सितंबर को

By

Published : Aug 21, 2022, 8:49 AM IST

रायपुर:गुरुवार को दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी AICC की बैठक हुई. जिसमें सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई सीनियर कांग्रेस लीडर शामिल हुए. एआईसीसी मीटिंग में महंगाई पर हल्ला बोल की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने ट्वीट कर रैली की तारीख आगे बढ़ाने के बारे में बताया. ट्वीट में उन्होंने लिखा " कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है. अब यह रैली 4 सितंबर को होगी. इस रैली के जरिए असंवेदनशील मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा. "

गर्भ में बच्चे का भी केंद्र सरकार ट्रेन टिकट लेगी

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल:कांग्रेस महंगाई और बेरोजगाी के मुद्दे पर लगातार केंद्र के खिलाफ आक्रामक बनी हुई है. 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली की घोषणा की गई थी. इससे पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई चौपाल लगाने का कार्यक्रम था. लेकिन अब 28 अगस्त को होने वाली रैली आगे बढ़ा दी गई है. लिहाजा महंगाई चौपाल के कार्यक्रमों में भी परिवर्तन कर दिया गया है.

केंद्र के खिलाफ होगा बड़ा प्रदर्शन: दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने महंगाई को लेकर पत्रकारों से चर्चा की थी उन्होंने कहा "पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. अब दही पनीर में भी जीएसटी लग गया है. कुछ बचा भी नहीं है. भारत में जब से ट्रेन शुरू हुई है ट्रेन बंद करने का काम किसी ने नहीं किया था. लेकिन आज एक हजार ट्रेन बंद हैं. प्लेटफार्म और ट्रेन का टिकट बढ़ गया. अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा. कार्टून में छपा है कि केंद्र सरकार गर्भ में बच्चे का भी टिकट ले लेगी. यह सरकार लूटने में लगी हुई है. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details