रायपुर: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 4 दिनों तक कड़ाके की ठंड के बाद गुरुवार से ठंड का असर कम (cold reduced in Chhattisgarh ) देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के बनने के कारण 27 दिसंबर कि शाम से 29 दिसंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी हवाओं का आना बंद हो गया है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी होगी. प्रदेश के दक्षिण भाग में 25 दिसंबर से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना भी जताई गई है. न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा वृद्धि दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में भी अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि प्रदेश में हो सकती है.