छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CM भूपेश का शिक्षकों के नाम पैगाम, कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक

सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस को लेकर शिक्षकों को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए सीएम ने शिक्षकों से सुरक्षा बरतने और लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है.

cm bhupesh wrote a letter to teachers
सीएम भूपेश ने शिक्षकों को लिखा पत्र

By

Published : Apr 3, 2020, 9:59 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वायरस की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने मध्याह्न भोजन की सामग्री के वितरण के दौरान सुरक्षा रखने की नसीहत दी है.

सीएम भूपेश का शिक्षकों को लिखा पत्र

सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर शिक्षकों से कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम में शिक्षकों की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए. शिक्षक विद्यार्थियों के माध्यम से या परिवारों के साथ निजी चर्चा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जरूरी संदेश दें, साथ ही परिजनों को समझाएं कि इस बीमारी से जंग के लिए घरों में रहना अनिवार्य है.

'जागरूक रहेंगे तभी ये लड़ाई जीत सकेंगे'

सीएम बघेल ने शिक्षकों से कहा कि 'आप लोग जब मध्याह्न भोजन का वितरण करें, तो नियमानुसार दूरी बनाए रखें. ये भी ध्यान रखें कि कोई कोरोना वायरस के लक्षण वाला व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना दें'. उन्होंने कहा कि हम सभी जागरूक रहेंगे, तभी ये लड़ाई जीती जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details