कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर सीएम भूपेश का बयान, कैंडिडेट से संपर्क के बाद करेंगे विचार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडरिया दौरे से वापस लौट चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल ने दौरे से वापसी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और रमन सिंह के राज्यपाल बनाए जाने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडरिया विधानसभा दौरे के बाद रायपुर लौटे. जहां उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन हो गए हैं आप किसको समर्थन करेंगे. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा (CM Bhupesh statement) कि ''गोपनीय मतदान होना है. जो कैंडिडेट संपर्क करेगा उसके बाद विचार करेंगे.''
डॉ रमन सिंह को राज्यपाल बनाया जा सकता है इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' केंद्रीय नेतृत्व रमन सिंह को लगातार पीछे धकेल रहे हैं नए लोग को सामने ला रहे हैं. अगर हमारे दृष्टिकोण से देखें तो रमन सिंह का यहीं रहना हमारे लिए लाभदायक है. रमन सिंह को राजनीतिक भविष्य के लिए राज्यपाल बन जाना चाहिए. लेकिन रमन सिंह यहा रहेंगे तभी कांग्रेस को लाभ (Congress National President election ) है.
वहीं आरक्षण मामले को लेकर भाजपा द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले घेराव और चक्का जाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''बीजेपी आरक्षण के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें .कांग्रेस ने जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की बात कही है.जिसका जितना हक है वो उनको मिलना ही चाहिए.इसके लिए हम प्रयासरत हैं. आयकर कमिश्नरी एमपी,सीजी के विभाजन की तैयारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय व्यवस्था है . भोपाल से रायपुर आने में उनको समय लगता है. नागपुर में ज्यादा कंट्रोल करेगा क्योंकि रोज आना जाना लगा रहता है. राजस्व के हिसाब से नहीं छापे के हिसाब से पुर्नगठन है.