रायपुर: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों और किसान को प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि'किसान जो मांग कर रहे हैं, उसे केंद्र सरकार को मान लेना चाहिए. सरकार कहती है कि वह किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है. लेकिन उस फोन कॉल के लिए किसानों को कील और तार से गुजर कर जाना होगा. एक फोन कॉल अब दूर हो गया है. दिल्ली अब दूर हो गई है.'
कोरबा में हुए गैंगरेप के बाद मर्डर को सीएम ने दुखद बताया है. सीएम ने कहा कि 'कोरबा में जो हुआ वो बेहद दुखद है. प्रदेश में अपराधिक घटनाएं घटी है. पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाई और जो आरोपी हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है.'
पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल