छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

किसानों के लिए दिल्ली अब दूर हो गई है: भूपेश बघेल - CM leaves for Delhi

सीएम भूपेश बघेल ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कोरबा ट्रिपल मर्डर केस और CGPSC में गड़बड़ी के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

CM Bhupesh Baghel targeted central government on agricultural laws
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 4, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 9:51 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों और किसान को प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि'किसान जो मांग कर रहे हैं, उसे केंद्र सरकार को मान लेना चाहिए. सरकार कहती है कि वह किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है. लेकिन उस फोन कॉल के लिए किसानों को कील और तार से गुजर कर जाना होगा. एक फोन कॉल अब दूर हो गया है. दिल्ली अब दूर हो गई है.'

किसान आंदोलन पर सीएम का बयान

कोरबा में हुए गैंगरेप के बाद मर्डर को सीएम ने दुखद बताया है. सीएम ने कहा कि 'कोरबा में जो हुआ वो बेहद दुखद है. प्रदेश में अपराधिक घटनाएं घटी है. पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाई और जो आरोपी हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है.'

पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल

CGPSC में गड़बड़ी के आरोप पर सीएम ने कहा कि '2017 और 2004-05 में पीएससी के मामले में गड़बड़ी हुई थी. 2017 और 2004-05 जो हुआ था उसे आज तक हमारे नौजवान झेल रहे हैं. अभी कोई गड़बड़ी हुई है, तो सामने रखें उसकी जांच की जाएगी लेकिन तथ्य तो रखें.'

केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे सीएम

सीएम बघेल ने कहा कि एयरपोर्ट पर कार्गो मेंटेनेंस हब बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे. रेल और धान खरीदी को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात होगी. सीएम ने कहा कि वे खाद्य मंत्री से धान खरीदी को लेकर चर्चा करेंगे. खाद्य मंत्री से 24 लाख मैट्रिक टन चावल की अनुमति मिली है इसे बढ़ाने का निवेदन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details