छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजस्थान के सियासी दंगल को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं का हल्लाबोल, ट्विटर पर #SpeakUpForDemocracy अभियान - राजस्थान की सियासत पर भूपेश बघेल

राजस्थान की सियासत पर छत्तीसगढ़ में भी राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे #SpeakUpForDemocracy अभियान से मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ और गृहमंत्री समेत कई कांग्रेस के नेता जुड़ गए हैं. सभी मंत्रियों ने केंद्र की सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही जल्द से जल्द राजस्थान में विधानसत्रा सत्र बुलाए जाने की मांग की है.

cm bhupesh baghel PCC Chief
सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ

By

Published : Jul 26, 2020, 2:35 PM IST

रायपुर:राजस्थान की सियासत पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) नाम से एक अभियान शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिये इस अभियान में सभी कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पीसीसी चीफ ने इस अभियान से जुड़कर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सभी राजस्थान की सियासत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-उद्धव की चुनौती, 'सरकार गिराकर दिखाओ'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल के सामने विशेष सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण किए जाने की मांग की थी, इसपर राज्यपाल ने कोरोना काल की वजह से विशेष सत्र बुलाए जाने से इनकार कर दिया था. इस मसले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इसके साथ ही अब देश भर में कांग्रेस ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इसमें सभी नेता और कार्यकर्ता राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.

सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'बीजेपी सत्तालोभी सरकार के रूप में बदल रही है. केंद्र सरकार चुने हुए सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. इसके कई उदाहरण हैं, ये राजस्थान में भी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही है. किसी भी मुख्यमंत्री को विधानसभा बुलाने का अधिकार है.'

सूबों के सरकार को गिराने का प्रयास

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 'केंद्र की सरकार सूबों के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है. राज्यथान में सीएम बहुमत साबित करना चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. हम राज्यपाल से मांग कर रहे हैं कि सरकार को विधानसभा सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने का मौका दें.'

गृहमंत्री ने की विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी वीडियो जारी करते हुए कहा कि 'बीजेपी नेता संवैधानिक निकायों का दुरुपयोग करके सत्ता हासिल करने के लिए तोड़ मरोड़कर काम कर रही है. चुनी हुई सरकारों को पैसों के बल पर, धमकी के बल पर उसे गिराकर अपनी सरकार बनाती है. राजस्थान में सत्ता गिराने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी मांग है कि राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाया जाए, बीजेपी जो सत्ता का दुरुपयोग कर रही उसे बंद करे.'

इस अभियान में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी जुड़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details