रायपुर:राजस्थान की सियासत पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) नाम से एक अभियान शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिये इस अभियान में सभी कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पीसीसी चीफ ने इस अभियान से जुड़कर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सभी राजस्थान की सियासत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-उद्धव की चुनौती, 'सरकार गिराकर दिखाओ'
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल के सामने विशेष सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण किए जाने की मांग की थी, इसपर राज्यपाल ने कोरोना काल की वजह से विशेष सत्र बुलाए जाने से इनकार कर दिया था. इस मसले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इसके साथ ही अब देश भर में कांग्रेस ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इसमें सभी नेता और कार्यकर्ता राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.
सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना
इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'बीजेपी सत्तालोभी सरकार के रूप में बदल रही है. केंद्र सरकार चुने हुए सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. इसके कई उदाहरण हैं, ये राजस्थान में भी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही है. किसी भी मुख्यमंत्री को विधानसभा बुलाने का अधिकार है.'