छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग और सिंहदेव अंबिकापुर दौरे पर

By

Published : Dec 20, 2020, 8:50 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर रहेंगे, यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे.

cm-bhupesh-baghel-on-tour-to-durg-and-singhdeo-in-ambikapur-today
भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 दिसम्बर को दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वां राज अधिवेशन में भी सीएम भूपेश बघेल शामिल रहेंगे. मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में भी भाग लेंगे.

पढ़ें- दूसरों की जगह अपने लोगों पर ज्यादा भरोसा, इसलिए कभी नहीं करना पड़ा इंवेस्टर मीट: सीएम भूपेश बघेल

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 20 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे. यह समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2.50 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड जिला दुर्ग पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बघेल कंचन धुरवा देवालय परिसर में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम 4 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 4.20 बजे दुर्ग जिले के ग्राम पाहरा (गोंड़गिरी), धमधा पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आयोजित 75वां राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद ग्राम पाहरा से शाम 5.30 बजे कार से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.

मंत्री सिंहदेव का अंबिकापुर दौरा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे. सिंहदेव यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले सिंहदेव शनिवार को सूरजपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने शहर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details