रायपुरः आरएसएस और बीजेपी (RSS and BJP) पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान दिया है. कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के पास कोई काम नहीं है. छत्तीसगढ़ में किसान आदिवासी मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है लोगों के हितों की रक्षा हो रही है,. छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं के हित में भी निर्णय लिए जा रहे हैं. इसलिए अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा और आरएसएस के दो लोकप्रिय विषय हैं.
बीजेपी और आरएसएस के दो प्रिय विषय धर्मांतरण और सांप्रदायिकताः सीएम बघेल
आरएसएस और बीजेपी (RSS and BJP) पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान दिया है. कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के पास कोई काम नहीं है. बस दो विषय पर ही पूरी पार्टी की निगाह अटकी हुई है.
एक धर्मांतरण और दूसरा संप्रदायिकता. यह दोनों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने पिछले दिनों बस्तर के आदिवासी संगठनों से बात की तो, ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई, जितना हल्ला भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आरएसएस (RSS) के लोग कर रहे हैं. कवर्धा के मामले को भी देख लें. यही लोग हैं जो दूसरे शहरों से जाकर दंगा भड़काने का काम करते हैं. मैंने उस समय भी कहा था कि जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुभाष एरिया में स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी के सलाहकार सचिन राव, मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, महापौर एजाज आदि मौजूद रहे.