रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे. पीएम ने सभी प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा की. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुरोध किया कि वैक्सीन केंद्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले. उन्होंने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए टीके की उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति में उत्पादक राज्य बाधक न बनें.
बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बैठक में छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, गुजरात, केरल और कर्नाटक के सीएम हिस्सा लिया. इन राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रोजाना के आंकड़े डराने वाले हैं. सीएम भूपेश बघेल ने मौजूदा स्थिति की जानकारी पीएम को दी. सीएम के साथ मीटिंग के बाद पीएम ऑक्सीजन निर्माताओं से बातचीत करेंगे. इन बैठकों के मद्देनजर उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. अब वह वर्चुअल चुनावी राज्य के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.
CM भूपेश का PM मोदी को खत, केंद्र और राज्य को एक ही दर पर वैक्सीन की मांग
केजरीवाल ने कही ऑक्सीजन की कमी की बात
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को दिल्ली के हालातों के बारे में जानकारी दी. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. यहां ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट भी नहीं है, ऐसे में दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा ? उन्होंने कहा कि सुझाव दें कि केंद्र में इस समस्या को लेकर किससे बात करनी चाहिए. दिल्ली के टैंकर को भी दूसरे राज्योंमें रोका जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या