रायपुरः बीती रात से सोशल मीडिया (social media) पर एक चर्चा जोरों पर है. चर्चा है कि राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) के एक फाइव स्टार होटल (five star hotel) में लगभग 25 से 27 विधायक जमा हुए हैं. यह सभी दिल्ली रवाना हो सकते हैं. और वहां पार्टी के शीर्ष नेताओं (top leaders) से मुलाकात कर सकते हैं. यह पूरी कवायद कहीं न कहीं प्रदेश के कप्तान (state captain) बदलने को ले कर की जा सकती है.
होटल में 25 विधायकों के जुटने की जानकारी से सीएम का साफ इंकार इस चर्चा के बीच जब ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वायरल खबर (viral news) को लेकर कहा कि अब चैनल के बारे में क्या कहें जो आप सभी मीडिया (Media) वालों की नींद उड़ा रखी है.
बीती रात से सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर जोरों पर है कि 27 विधायक रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्र हुए हैं. यह सभी विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं (top leaders) से मिल सकते हैं. हालांकि एकत्र हुए यह विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे के हैं या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) टीएस सिंह देव के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने मंदिरों में की रंगाई-पुताई, स्टेशन-बस स्टैंड में चलाया सफाई अभियान
सोशल मीडिया पर सूचना वायरल
वायरल खबर में इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि यह विधायक रायपुर के किस होटल में रुके हैं. उस होटल में कौन-कौन से विधायक जमा हुए हैं, सिर्फ सूचनाएं वायरल हो रही हैं. इसकी पुष्टि ना तो पार्टी ने की है और ना ही किसी अन्य माध्यम से की गई है.