छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मानसून सत्र से पहले सीएम बघेल ने राज्यपाल से की मुलाकात, प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम बघेल ने मंगलवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से सौजन्य भेंट की है. इस मुलाकात में दोनों के बीच राज्य के विकास और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

सीएम बघेल ने राज्यपाल से की मुलाकात
सीएम बघेल ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Jul 13, 2021, 11:25 PM IST

रायपुर: मानसून सत्र से पहले सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल मंगलवार शाम को अचानक राज्यपाल भवन पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उईके से मुलाकात की.

इस सौजन्य भेंट के दौरान राज्यपाल ने सीएम बघेल को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया. तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को साड़ी भेंट किया. इस मुलाकात में दोनों के बीच प्रदेश में कोरोना के मुद्दे पर चर्चा हुई. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए गए कार्यों की सराहना की और उनका अभिनंदन किया.

इसके अलावा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अनुसूचित क्षेत्रों में नगर पंचायत की स्थापना के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए. गवर्नर अनुसुइया उइके ने आदिवासी क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना एवं चंदूलाल चंद्रकार चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में भी चर्चा की है. उच्च शिक्षा के मुद्दे पर भी सीएम और राज्यपाल क बीच बातचीत हुई. राज्यपाल ने उच्च शिक्षा विभाग की समन्वय समिति और आदिवासी मंत्रणा परिषद् की बैठक जल्द बुलाने के लिए सीएम को कहा है.

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विश्विविद्यालय स्तर पर नौकरी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के मुद्दे पर भी दोनों में चर्चा हुई. इस मामले में जो केस कोर्ट में चल रहे हैं. उसकी जल्द सुनवाई की बात राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सीएम से कही है. ऐसे मामलों में सरकार से एक्शन लेने के लिए राज्यपाल ने कहा है. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो भी उपस्थित थे. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details