रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) देर रात दिल्ली और यूपी के दौरे के बाद रायपुर लौटे. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान यूपी चुनाव में भाजपा द्वारा उपलब्धि गिनाए जाने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अपनी उपलब्धियों को लेकर जाए. उनकी उपलब्धि में सरकारी गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पिछले 5 साल केवल आंकड़ों को छुपाने का काम करती है, और बताने के लिए कुछ नहीं है. योगी आदित्यनाथ जी कभी आम जनता से मुलाकात नहीं किए वो केवल भाषण ओर मंचों पर ही दिखाई दिए.
सीएम भूपेश बोले यूपी चुनाव में भाजपा की उपलब्धि में सरकारी गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं पिछले साल भी केंद्र ने आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध नहीं कराया था
सीएम भूपेश बघेल ने उसना चावल और बारदाना को लेकर कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध नहीं कराई थी. इस साल भी बारदाना नहीं के बराबर मिला है. उसना चावल के लिए कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. जानबूझकर छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस साल कोरोना काल में ज़्यादा उद्योग बंद नहीं रहा है, फिर भी बारदाना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है.
गीला धान लेकर मंडी न आने की कही बात
मंडी पहुंच रहे गीले धान को लेकर कहा कि किसान गीला धान लेकर न आएं, उसको सूखा कर दें. गीला धान कौन खरीदता है. सरकार यदि गीला धान खरीद भी लेती है, तो वो खराब हो जाएगा. वहीं कोरोना को लेकर स्कूलों को बंद किए जाने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि यदि स्थिति बिगड़ती है तो उससे निपटने के जो सुरक्षात्मक उपाय होंगे, उसे किया जाएगा. इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा भारत माला परियोजना को लेकर भाजपा द्वारा करोड़ों का घोटाला किए जाने के आरोप और उस मामले को लेकर राज्यपाल से शिकायत किए जाने के बयान पर पर सीएम बघेल ने कहा कि ठीक है शिकायत राज्यपाल के पास है, वह शिकायत हमारे पास आएगी.