शिकागो: पहली बार उत्तरी-अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की ओर से शिकागो के दूतावास सूट नेपरविले में छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन हुआ. NACHA ने पहले छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन की मेजबानी करके इतिहास रच दिया, जिसकी देश और प्रदेश में जमकर प्रशंसा की जा रही है.
पहली बार सात समंदर पार शिकागो में मना छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष राजनेता-कांग्रेस अध्यक्ष राजा कृष्णमूर्ति, राज्य सीनेटर लौरा एलमैन, भारतीय महावाणिज्यदूत (शिकागो) सुधाकर दलेला, स्कंबुर्ग टाउनशिप ट्रस्टी निमिष जानी, एयर इंडिया मिडवेस्ट मैनेजर मालिनी वैद्यनाथन आदि शामिल हुए. जिन्होंने छत्तीसगढ़ की सुंदरता पर अपने व्याख्यान रखे.
उन्होंने छत्तीसगढ़ NRI समुदाय का स्वागत किया और उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ी समुदाय की मदद के लिए एनएसीएचए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इन नेताओं ने कहा कि वे अमेरिका में इस समुदाय की मदद के लिए भी इच्छुक हैं.
अन्य देशों में भी होगा यह आयोजन
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर बात की. उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद एनएसीएचए यूके ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है.
नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने छात्रवृत्ति पर बात की, जिसे NACHA जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेगा. नाचा के ट्रेजरी नितिन विश्वकर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम को साझा किया. संस्थापक दीपाली सरावगी और महासचिव सोनल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी दी.
पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के प्रति अभार
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ. उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शंकर फतवानी, तिजेंद्र साहू, निर्मल साहू आदि को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे के प्रति अभार प्रकट की.
अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों NRI शामिल हुए, जो परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, मिशिगन, कैलिफोर्निया, टेक्सास, सिएटल, ओहियो, कनाडा और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए थे.
पद्मश्री ने बांधा समांसमारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने एनएसीएचए के प्रति योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया. इस मौके पर एनएसीएचए ने कवि सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें दुबे ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. एनआरआई को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर दिया.
छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे NRIकार्यक्रम में मौजूद NRI छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों पर जमकर थिरके. सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी. इस मौके पर मिस्टर और मिस NRI छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई. मिस्टर मुथि पटुरी ने मिस्टर NRI छत्तीसगढ़ और सुश्री आरती तिवारी ने मिस छत्तीसगढ़ी NRI का खिताब जीता.
पढ़ें- चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
ये हुए सम्मानित
NACHA के महासचिव सोनल अग्रवाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्टार अचीवर, CON पुरस्कार बांटे. सर्वश्रेष्ठ योगदानकर्ता का पुरस्कार निर्मल साहू, शोभा देल्डुरी, तिजेंद्र साहू, रागिनी साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, विजय डडसेना, मनोज और योगिता सिन्हा को दिया गया.