रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 5 दिनों से रुक-रुक कर मध्यम और भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की की स्थिति हो गई है तो कई इलाके टापू में बदल गए है. बात करें रायपुर की तो बुधवार को राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक धूप निकली हुई थी. जिसके कारण फिर से एक बार उमस भरी गर्मी महसूस हुई. देर रात को हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश शुरू हुई. गुरुवार की सुबह भी राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. काले बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.