रायपुर:फिलहाल छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर तक का महीना बारिश का मौसम माना जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की घोषणा हो सकती है. राजधानी में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई, लेकिन उमस और गर्मी बराबर बनी हुई थी. शुक्रवार की सुबह करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश होने के कारण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारिश थमने के बाद फिर से धूप निकलती है तो उमस और गर्मी महसूस होने लगेगी.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मानसून की विदाई रेखा उत्तरकाशी नजीबाबाद आगरा ग्वालियर रतलाम और भरूच है. कुछ और क्षेत्र से मानसून की विदाई के लिए परिस्थिति अनुकूल बन रही है. इसके साथ ही अगले तीन-चार दिनों में छत्तीसगढ़ से मानसून वापसी की घोषणा भी हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में औसत बारिश की स्थिति: