छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Sep 30, 2022, 8:45 AM IST

ETV Bharat / city

Weather Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से 11 प्रतिशत बारिश ज्यादा

Weather Today Chhattisgarh: प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश होने से प्रदेश के जलाशय और बांधों में जलभराव की स्थिति अच्छी है. Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम

रायपुर:राजधानी में पिछले 5 दिनों तक गर्मी और उमस के बाद बुधवार को दोपहर से लेकर देर रात तक रिमझिम और झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को कुछ राहत मिली. गुरुवार को सुबह से शाम तक हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की और रिमझिम बारिश के कारण उमस और गर्मी नहीं के बराबर थी. शुक्रवार सुबह तेज धूप निकलने के कारण हल्की गर्मी का एहसास फिर से होने लगा है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. Weather Today Chhattisgarh


छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे (Meteorologist BK Chhindalore) ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में दक्षिण पश्चिम मानसून के छत्तीसगढ़ से विदाई होने के साथ ही हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत भी होने लगेगी."

छत्तीसगढ़ के जलाशयों में जलभराव की स्थिति काफी अच्छी, सौ फीसद भरा है सिकासार, खारंग और मनियारी डैम

प्रदेश के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

1 जून से लेकर 29 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े:छत्तीसगढ़ में 1 जून से 29 सितंबर तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2511 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 629 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 1298.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलौदा बाजार जिले में 1165.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. बिलासपुर जिले में 1313 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 989 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 975 बारिश हुई है. रायपुर में अब तक 891 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. Chhattisgarh rain update

प्रदेश में बारिश की स्थिति

औसत से अधिक बारिश वाले जिले: बालोद, बलोदा बाजार, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, मुंगेली, राजनादगांव और सुकमा है

औसत से कम बारिश वाले जिले: बलरामपुर, बेमेतरा, जसपुर, कोरिया और सरगुजा है

सामान्य बारिश वाले जिले: धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर




ABOUT THE AUTHOR

...view details