रायपुर: 16 जून को प्रदेश के बस्तर और दुर्ग संभाग में मानसूनी बारिश ने दस्तक दे दी है. लेकिन प्रदेश के कई जगहों पर मानसूनी बारिश अब तक नहीं पहुंची है. अधिकतम तापमान में गिरावट जरूर आई है लेकिन राजधानी में उमस भरी गर्मी का माहौल पिछले तीन-चार दिनों से देखने को मिल रहा है. शनिवार को दोपहर राजधानी में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई थी लेकिन बारिश नहीं हुई. रविवार सुबह राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. मौसम को देखते हुए ऐसा लग रहा है की राजधानी में मानसून आने में अभी भी देरी है. शनिवार को शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने के बाद पारा 31 से 37 डिग्री के बीच पहुंच गया है. (chhattisgarh weather report today )
Chhattisgarh weather forecast: बस्तर और दुर्ग भीगा, रायपुर में मानसून नहीं हो रहा मेहरबान - छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान
Chhattisgarh Weather Update news : छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है. अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक द्रोणिका उत्तर राजस्थान से मणिपुर तक स्थित है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ भी चल सकती है".
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में सुहाना रहा शनिवार, आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून इंट्री की तारीख:
- रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था.
- साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
- साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था.
- साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था.
- साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
- साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
- साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी.
- साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
- साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक दी थी.
- साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.