छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 22 अगस्त से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - केंद्र के बराबर डीए और एचआरए की मांग

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी के बाद एक बार फिर सरकारी विभागों में काम बंद हो सकता है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सोमवार से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है. भूपेश बघेल सरकार की तरफ से डीए बढ़ाने के बाद भी प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संतुष्ठ नहीं हैं. केंद्र के बराबर डीए और एचआरए की मांग कर रहे हैं.

Chhattisgarh Staff Officers Federation strike
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल

By

Published : Aug 19, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:42 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सोमवार 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले हैं. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग है. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 29 जून को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन करने के बाद 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 5 दिनों का हड़ताल किया था. जिसके कारण प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप और बंद हो गया था.

Chhattisgarh Staff Officers Federation strike

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग: छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और अधिकारियों को वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. 16 अगस्त को सरकार ने प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों का 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. लेकिन प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों का कहना है कि उन्हें केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता चाहिए. छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और अधिकारियों को छठवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी केंद्र के समान सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग कर रहे हैं.

पाकिस्तानी शरणार्थी हिंदुओं की नागरिकता पर प्रतिनिधि मंडल ने अरुण साव से की मुलाकात

6 प्रतिशत कम मिल रहा महंगाई भत्ता:छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का ने बताया "केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर उन्हें गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए. वर्तमान में केंद्र सरकार 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है जबकि राज्य सरकार 22 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारी और अधिकारियों को दे रही हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को 6% महंगाई भत्ता कम दिया जा रहा है. "

राज्य के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ भेदभाव: शिक्षक संघ की महामंत्री गंगा शरण पासे का कहना है कि "केंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता ज्यादा दिया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार के कर्मचारी और अधिकारी को कम मिल रहा है. जिस तरह से केंद्र सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों को 25 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है उसी तरह राज्य के कर्मचारी और अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता मिलना चाहिए. "

Last Updated : Aug 19, 2022, 9:42 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details