रायपुरःधान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने और बारिश से फसल नुकसान का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने संयुक्त रूप से राज्यपाल से भेंट की और ज्ञापन सौंपा. बीजेपी किसान मोर्चा और सहकारिता प्रकोष्ठ की मांग है कि धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाई जाए और बारिश से जो फसल नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा दिया जाए.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी समय सीमा बढ़ाने की मांग बिलासपुर धान खरीदी 2022: कारगर साबित हो रहे सरकार के चबूतरे, धान खरीदी में जुटे कर्मचारी
कांग्रेस पर किसानों की उपेक्षा का आरोप
बीजेपी किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक महीने देर से धान खरीदी शुरू की. राज्य सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता से प्रदेशभर के किसान परेशान हैं. शासन द्वारा धान खरीदी मात्र 2 माह दिसंबर और जनवरी की समय सीमा तय की गई है. इसमें 28-29 दिसंबर और जनवरी के दूसरे सप्ताह में बेमौसम बारिश की वजह से खरीदी प्रभावित हुई है.
छत्तीसगढ़ में एक तिहाई से ज्यादा किसान अबतक अपनी उपज की बिक्री नहीं कर सके हैं. धान खरीदी के लिए बहुत ही कम समय बचा है. ऐसी स्थिति में किसानों को धान बिक्री के लिए परेशान होना पड़ रहा है. किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हैं.