छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं. सीएम शनिवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए थे. दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. पांच घंटे तक चली बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने पर मंथन किया गया. इस बैठक में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.
हिमाचल विधानसभा चुनाव पर दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक, सीएम बघेल हुए शामिलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रायपुर के होटल हयात में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ (High profile sex racket exposed in Raipur) है. इस सेक्स रैकेट में 11 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पकड़ी गई लड़कियों के मोबाइल से कुछ चैट (Sex racket exposed from Hyatt Hotel in raipur) मिले हैं. इन चैट्स में छत्तीसगढ़ के कई नामचीन हस्तियों के नाम हैं. जिसमें कई राजनेताओं के नाम भी बताए (raipur police exposed sex racket)जा रहे हैं.
रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: 11 युवतियां गिरफ्तार, सेक्स रैकेट में नामचीन हस्तियों के नाम !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में सोमवार यानी 25 से 31 जुलाई तक कामकाज ठप रहेगा. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 25 से 29 जुलाई तक कलमबंद हड़ताल की जाएगी. इसके बाद 30 जुलाई शनिवार और 31 जुलाई रविवार को अवकाश है. इस प्रकार पूरे हफ्ते शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा.
छ्तीसगढ़ में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल, ये है वजहपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर चिटफंड घोटाले सहित कई संगीन आरोप लगाए गए थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग ईडी से की है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने समर्थन किया (Baghel targeted Raman singh to supported investigation of chit fund scam ) है.