छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ का नया जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई, पूरी जानकारी पढ़िए - छत्तीसगढ़ के जिले

new district Khairagarh Chhuikhadan Gandai खैरागढ़ छुईखदान गण्डई छत्तीसगढ़ का 31वां जिला है. दो उपखंड खैरागढ़ गण्डई और छुईखदान होंगे. खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद जिला बनाने की घोषणा की थी. सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी वादा पूरा किया और अब नया जिला अस्तित्व में आया है.

new district Khairagarh Chhuikhadan Gandai
नया जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई

By

Published : Sep 3, 2022, 1:57 PM IST

रायपुर:नवगठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला दुर्ग संभाग में शामिल किया गया है. इसकी जनसंख्या 3 लाख 68 हजार 444 है. कुल गांव की संख्या 494 है. 3 नगरीय निकाय हैं. दो उप खण्ड खैरागढ़ और गण्डई छुईखदान हैं. तीन तहसील गंडई, छुईखदान, खैरागढ़ है. 2 विकासखण्ड छुईखदान और खैरागढ़ है. 16 राजस्व निरीक्षक मंडल है. new district Khairagarh Chhuikhadan Gandai

नए जिले में 107 पटवारी हल्का, 221 ग्राम पंचायतें हैं. जिले के उत्तर में कबीरधाम जिला, दक्षिण में तहसील डोंगरगढ़, तहसील राजनांदगांव, पूर्व में तहसील साजा और धमधा, पश्चिम में तहसील लांजी जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) की सीमाएं लगी है.

सीएम भूपेश ने पूरा किया चुनावी वादा: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव जीतते ही नया जिला बनाने की घोषणा की थी. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया जिला गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. Districts of Chhattisgarh

नया जिला बनने से फायदा:विकास की रफ्तार तेज, कानून और व्यवस्था बेहतर, कनेक्टिविटी बढ़ेगी, सर्विस डिलीवरी फास्ट, सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक फायदा आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. जिला मुख्यालय से गांवों और कस्बों की दूरियां घटने से प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा.

नए जिला बनने से लोगों की कलेक्ट्रेट तक पहुंच जल्द होगी. सभी मुख्यालयों तक पहुंच, सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा. औद्योगिक विकास भी रफ्तार पकड़ेगा. सरकारी दफ्तरों में काम जल्द और आसानी से पूरे हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details