छत्तीसगढ़ में आरएसएस लगातार सक्रिय होता जा रहा है. बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में आरएसएस की सक्रियता बढ़ती जा रही है. यहां प्रमुख पदाधिकारी डेरा डाले हुए हैं.यहां तक कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. उनका यह प्रवास इस बार काफी लंबा रहा है. लगभग एक हफ्ते तक मोहन भागवत छत्तीसगढ़ में रहते हुए विभिन्न संगठनों की बैठक ले रहे हैं. इतना ही नहीं आरएसएस बैकग्राउंड वाले नेताओं को भी छत्तीसगढ़ भाजपा में विशेष तवज्जो दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में आरएसएस का महामंथन, बीजेपी के मिशन 2023 को संजीवनी देना है मकसद !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीएम पर बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम भूपेश बघेल ने भी भाजपा और जेपी नड्डा पर पलटवार किया है.जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है.
जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार, ट्वीट के जरिए लिया निशाने परपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीते दो महीने में छत्तीसगढ़ बीजेपी में लगातार एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में कई बड़े परिवर्तन किए हैं. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष की कमान अरुण साव को दिया. फिर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नारायण चंदेल को नियुक्त किया गया. अब छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी के तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता ओम माथुर को जिम्मेदारी सैंपी गई है. एक के बाद एक हो रहे बदलाव से बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अभी से ही चुनावी मूड में आ गई है
आखिर ओम माथुर को क्यों बनाया गया छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश प्रभारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी संगठन को लेकर काफी एक्टिव हो चुकी है. एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं का दौरा और संघ के मंथन शिविर ने इस ओर इशारा किया है कि आने वाले चुनाव को लेकर पार्टी अभी से मेहनत में जुट चुकी है. इसी कड़ी में पहले पार्टी ने कई बदलाव किए. इसी बदलाव की कड़ी में एक साल पहले प्रदेश प्रभारी बनीं डी पुरंदेश्वरी की जगह ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी बदलने पर सियासत, सीएम भूपेश ने ली चुटकीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में भगवान राम पर राजनीति तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस ने नोटिस दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि यह नोटिस अरुण साव के उस बयान पर है Congress notice to Arun Sao . जिसमें अरुण साव ने कांग्रेस पर भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का आरोप लगाया था. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. कांग्रेस लीगल टीम की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है
भगवान राम के नाम पर राजनीति: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस का नोटिसपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि वे एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच में कोलकाता में छह परिसरों में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत तलाशी अभियान चला रहे हैं. ईडी टीमों ने शनिवार को कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमारी की और शहर के एक कारोबारी के पास से 17 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है.
मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा, 17 करोड़ मिलेपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें