छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर - पितृपक्ष का आज दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ में आरएसएस के महामंथन का दूसरा दिन है. नड्डा और भूपेश बघेल के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. भगवान राम के नाम पर राजनीति तेज हो गई है. बीजापुर में नक्सल दंपति ने सरेंडर किया है. ईडी ने कोलकाता में मोबाइल गेमिंग एप के जरिए ठगी करने वाले आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा जिसमें 17 करोड़ रुपये कैश मिला है. पितृपक्ष का आज दूसरा दिन. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबर

chhattisgarh morning news today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Sep 11, 2022, 7:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में आरएसएस लगातार सक्रिय होता जा रहा है. बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में आरएसएस की सक्रियता बढ़ती जा रही है. यहां प्रमुख पदाधिकारी डेरा डाले हुए हैं.यहां तक कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. उनका यह प्रवास इस बार काफी लंबा रहा है. लगभग एक हफ्ते तक मोहन भागवत छत्तीसगढ़ में रहते हुए विभिन्न संगठनों की बैठक ले रहे हैं. इतना ही नहीं आरएसएस बैकग्राउंड वाले नेताओं को भी छत्तीसगढ़ भाजपा में विशेष तवज्जो दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ में आरएसएस का महामंथन, बीजेपी के मिशन 2023 को संजीवनी देना है मकसद !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीएम पर बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम भूपेश बघेल ने भी भाजपा और जेपी नड्डा पर पलटवार किया है.जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है.

जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार, ट्वीट के जरिए लिया निशाने परपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीते दो महीने में छत्तीसगढ़ बीजेपी में लगातार एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में कई बड़े परिवर्तन किए हैं. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष की कमान अरुण साव को दिया. फिर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नारायण चंदेल को नियुक्त किया गया. अब छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी के तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता ओम माथुर को जिम्मेदारी सैंपी गई है. एक के बाद एक हो रहे बदलाव से बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अभी से ही चुनावी मूड में आ गई है

आखिर ओम माथुर को क्यों बनाया गया छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश प्रभारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी संगठन को लेकर काफी एक्टिव हो चुकी है. एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं का दौरा और संघ के मंथन शिविर ने इस ओर इशारा किया है कि आने वाले चुनाव को लेकर पार्टी अभी से मेहनत में जुट चुकी है. इसी कड़ी में पहले पार्टी ने कई बदलाव किए. इसी बदलाव की कड़ी में एक साल पहले प्रदेश प्रभारी बनीं डी पुरंदेश्वरी की जगह ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी बदलने पर सियासत, सीएम भूपेश ने ली चुटकीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में भगवान राम पर राजनीति तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस ने नोटिस दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि यह नोटिस अरुण साव के उस बयान पर है Congress notice to Arun Sao . जिसमें अरुण साव ने कांग्रेस पर भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का आरोप लगाया था. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. कांग्रेस लीगल टीम की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है

भगवान राम के नाम पर राजनीति: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस का नोटिसपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि वे एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच में कोलकाता में छह परिसरों में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत तलाशी अभियान चला रहे हैं. ईडी टीमों ने शनिवार को कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमारी की और शहर के एक कारोबारी के पास से 17 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है.

मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा, 17 करोड़ मिलेपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीजापुर में नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ सरेंडर किया है.नक्सली के ऊपर लाखों रुपए का इनाम भी था.नक्सली समीर की माने तो उसका संगठन में ही एक महिला नक्सली अनुप्रिया से प्रेम प्रसंग हो गया था. जिसके बाद से ही कमेटी के अन्य सदस्य उसके साथ भेदभावपूर्ण रवैया करने लगे थे. इसलिए उसने खोखली विचारधारा से तंग आकर बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

बीजापुर पुलिस के सामने नक्सली दंपती का सरेंडरपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. मृतिका के परिजनों ने जेल प्रहरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरे इलाके में इस खुदकुशी की चर्चा है.

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे दिन श्राद्ध ( Importance Of Second Day Pitru Paksha) के समय तिल और सत्तू से तर्पण करने का विधान है. सत्तू से तिल मिलाकर दक्षिण से परिक्रमा करते हुए इस मिश्रण का छिंटका जाता है. साथ ही पिंडदानी को परिक्रमा के दौरान प्रार्थना करनी चाहिए कि जो भी पितर हैं वो इस सत्तू और तिल से तृप्त हो जाएं. फिर पितरों के नाम से जल चढ़ाकर प्रार्थना की जाती है.

पितृपक्ष का आज दूसरा दिन, 5 वेदियों पर विधि-विधान के साथ पिंडदान कर रहे पिंडदानीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (Moon sign) पर आधारित है.

Daily Love Horoscope: वीकेंड में होगी नए प्यार की दस्तक, जानिए अपनी राशि का हालपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे सस्ता चल रहा है. छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम में 6 रुपये 90 पैसे से 7 रुपये 43 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल में 8 रुपये 60 पैसे से 9 रुपये 16 रुपये की गिरावट आई है. तेल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेटपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देश और विदेश के इतिहास में 11 सितंबर यानि आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं की वजह से महत्वपूर्ण है. आज हम जानेंगे कि 11 सितंबर के इतिहास में यानि आज के इतिहास में और कौन कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं.

जानिए आज का इतिहास : 11 सितंबर की महत्वपूर्ण घटनाएंपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details