रायपुर:एक बार फिर कई कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना हुए हैं. आज सुबह ममता चंद्राकर, कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत और लक्ष्मी ध्रुव दिल्ली रवाना होने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. शुक्रवार शाम को 8 से 9 विधायक दिल्ली रवाना हुए. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के साथ शिशुपाल शोरी, लालजीत सिंह राठिया, संतराम नेताम, राजमन बेंजाम, डॉ. केके ध्रुव, उत्तरी जांगड़े, किश्मतलाल नंद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. रायपुर हवाई अड्डे (raipur airport) पर पत्रकारों से बातचीत में मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव ने कहा, उन्हें दिल्ली से बुलाया गया गया है, क्यों बुलाया गया है यह नहीं पता.
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों (politics of chhattisgarh) में ऐसी चर्चा थी कि शुक्रवार शाम को ही दिल्ली गए विधायकों की वापसी हो जाएगी. लेकिन यकायक छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली की फिजा ही बदल गई. अचानक दिल्ली गए विधायकों के लौटने के बदले और भी विधायकों के दिल्ली जाने की चर्चा आम हो गई. देखते ही देखते शुक्रवार शाम को 7 से 8 विधायक दिल्ली रवाना हुए. आज सुबह कई और विधायकों ने दिल्ली के लिए अपना सामान बांधा.
15 विधायकों समेत दिल्ली पहुंचे थे बृहस्पति
बृहस्पत सिंह (brhaspat singh) के साथ 15 अन्य विधायक भी बुधवार रात दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया था. बृहस्पति सिंह खुलकर भूपेश बघेल के समर्थन में बोले और उन्होंने बताया कि उनके दिल्ली आने का उद्देश्य राहुल गांधी के दौरे से संबंधित है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले हैं और सभी विधायक चाहते हैं कि वह अपने कार्यक्रम को और विस्तृत कर कुछ अन्य जिलों को भी सूची में शामिल करें. हालांकि यह बात दीगर है कि बृहस्पति समेत अन्य विधायकों का कांग्रेस के किसी भी शीर्ष नेता से दिल्ली में मुलाकात नहीं हो सकी. वे सभी आज शाम छत्तीसगढ़ लौट आएंगे.
विधायकों को दिल्ली में ही रुकने को कहा गया
दिल्ली दौरे पर गए विधायकों के आज शाम छत्तीसगढ़ वापसी की खबरों पर विराम लग गया है. कांग्रेस विधायकों की दिल्ली से वापसी स्थगित हो गई है. विधायकों को दिल्ली में रुकने के लिए कहा गया है. अब दिल्ली से विधायकों के लौटने के बजाय आज रात को 10 और विधायकों की दिल्ली रवानगी होगी. जबकि कल सुबह भी कुछ और विधायक दिल्ली जाएंगे. अभी दिल्ली में करीब 25 विधायक मौजूद हैं.