छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में आईएएस का ट्रांसफर

Chhattisgarh Administrative Reshuffle छत्तीसगढ़ में आईएएस का तबादला हुआ है. प्रसन्ना आर को स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है. जीआर चुरेंद्र छत्तीसगढ़ पुलिस की जवाबदेही प्राधिकार का सचिव बनाया गया हैं.

Chhattisgarh Administrative Reshuffle
छत्तीसगढ़ में आईएएस का तबादला

By

Published : Aug 29, 2022, 6:37 AM IST

रायपुर: रविवार देर रात बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. सरगुजा कमिश्नर के पद से हटाए गए जीआर चुरेंद्र को छतीसगढ़ पुलिस की जवाबदेही प्राधिकार का सचिव बनाया गया है. यह पद असंवर्गीय था जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय घोषित किया गया है. मार्कफेड की एमडी किरण कौशल को नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. नीरज बंसोड़ के जाने के बाद 2008 बैच के भीम सिंह को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है. 2004 बैच के प्रसन्ना आर को स्वास्थ्य सचिव बनाया गया हैं.

chhattisgarh administrative reshuffle छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला, 11 एएसपी का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

23 अगस्त को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला हुआ था. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद राज्य पुलिस सेवा के 11 एएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया. इस आदेश में नेहा पांडेय को डोंगरगढ़ से खैरागढ़ भेजा गया है. आकाश मरकाम को मोहला मानपुर में नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गया था.

इनका हुआ था तबादला:गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 11 एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश में नेहा पांडे को खैरागढ़ का एएसपी बनाया गया है. आकाश मरकाम को मोहला मानपुर नक्सल ऑपरेशन, महेश्वर नाग को सारंगढ़, निमेष बरैया को मनेन्द्रगढ़, गायत्री सिंह को सक्ती, रूपेश पांडेय को चिरमिरी, संदीप मित्तल को कुनकुरी, अंजली गुप्ता को उप पुलिस अधीक्षक सक्ती, मनीष कंवर को सारंगढ़, मयंक तिवारी को मानपुर और हरीश पाटिल को पत्थलगांव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details